Begin typing your search...

हाफिज सईद की 'बहन' और अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी श्रीनगर में गिरफ्तार

हाफिज सईद की बहन और अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी श्रीनगर में गिरफ्तार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
जम्‍मू कश्‍मीर : श्रीनगर में जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस द्वारा अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर घाटी की महिलाओं को सुरक्षा बलों पर पथराव करने के लिए उकसाने और जनजीवन को प्रभावित करने का आरोप है। दुख्‍़तरन-ए-मिल्‍लात की संस्‍थापक, अंद्राबी ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्‍फ्रेंस की सदस्‍य भी हैं।

बता दे कि उनकी संस्‍था इस्‍लामिक अलगाववादी संगठन है जो घाटी के निवासियों को समय-समय पर गाइडलाइन जारी करता रहता है। इनमें वे बातें शामिल होती हैं जिन्‍हें अंद्राबी और उसका 'भाई' जमात-उद-दावा और लश्‍कर-ए-तैयबा का प्रमुख हाफिज सईद गैर-इस्‍लामिक मानता है। अंद्राबी का निकाह आशिक हुसैन फक्‍तू से हुआ है, जो कि हिजबुल मुजाहिदीन का नेता है और फिलहाल जेल में है।

इससे पहले, 2015 में भी जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने अंद्राबी को उसके सौरा स्थित आवास से उसके खिलाफ दर्ज दो मुकदमों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। इनमें से एक पाकिस्‍तानी झंडा लहराने तथा दूसरा फोन के जरिए पाकिस्‍तान में हाफिज सईद की रैली को संबोधित करने का मामला था।
Kamlesh Kapar
Next Story
Share it