
Archived
पाक की नापाक हरकत, शोपियां सेना के जवानों पर हमला, एक शहीद
शिव कुमार मिश्र
5 May 2017 8:20 AM IST

x
जम्मू : पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आतंकियों ने फिर बुधवार को शोपियां में सुरक्षाबलों पर हमला किया है. आतंकियों के हमले में एक स्थानीय ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक नजीर अहमद शेख सेना की उस गाड़ी को चला रहे थे जिसमें जवान सवार थे.
उसी समय आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया
उसी समय आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया. आतंकियों की गोली ड्राइवर नजीर अहमद शेख को लगी और वो मौके पर ही शहीद हो गये. आतंकियों के हमले में 4 जवान भी घायल हुए हैं. इस बीच आतंकियों के खिलाफ सेना का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
लश्कर के खूंखार आतंकवादी जुनैद मट्टू के भाग जाने की खबर
3000 से ज्यादा सुरक्षाबल कश्मीर घाटी के 20 से ज्यादा गांवों में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लश्कर का खूंखार आतंकवादी जुनैद मट्टू अपने दो साथियों के साथ कुलगाम के एक गांव में छुपा हुआ था. सूचना है कि वह भागने में सफल रहा है.
Next Story