Archived

जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे पटना, बेऊर जेल में एआइएसएफ छात्रों से की मुलाकात

Special Coverage news
29 Jun 2016 12:15 PM IST
जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार पहुंचे पटना, बेऊर जेल में एआइएसएफ छात्रों से की मुलाकात
x
पटना : जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पटना पहुंचे, पटना आर्ट कॉलेज बचाओ संघर्ष मोरचा के बैनर तले आज होने वाले जन प्रतिरोध मार्च में शामिल होंगे। कन्हैया ने सबसे पहले बेऊर जेल में बंद एआइएसएफ के छात्रों से मुलाकात की।

पटना एयरपोर्ट पर कन्हैया का सभी ने जोरदार स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच कन्हैया एयरपोर्ट से निकले कन्हैया कुमार के नेतृत्व में पटना आर्ट कॉलेज बचाओ संघर्ष मोरचा के बैनर तले आंदोलनकारी छात्र संगठन दोपहर 12 बजे पटना विश्वविद्यालय के गेट से प्रतिरोध मार्च निकालेगा और विधानसभा का घेराव किया जायेगा।

टॉपर घोटाला मामले में कन्हैया ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट है। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, टॉपर घोटाले पर उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में और सुधार की जरूरत है।

मालूम हो कि पिछले दो माह से आइएएसएफ के सदस्य पटना यूनिवर्सिटी के आर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल चंद्रभूषण श्रीवास्तव को हटाने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिपल उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं।
Next Story