
Archived
केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में मांगी माफी, कांग्रेस ने कहा 'माफी लाल'
Special Coverage News
18 July 2016 11:35 AM IST

x
पंजाब: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह अमृतसर में बाबा साहिब के दरबार में आकर अनजाने में हुई गलती पर प्रायश्चित किया और माफी मांगी। सीएम केजरीवाल ने स्वर्ण मंदिर में डेढ घंटा बिताया।
इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारे में अरदास की और लंगर के बाद बरतन साफ किए। यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल ने अपने जाने अनजाने में किए गए काम के लिए माफी मांगी हो इससे पहले भी वह दो बार माफी मांगकर चर्चे में रह चुके हैं।
पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस की सीनियर नेता बीबी राजिन्दर कौर भट्ठल ने केजरीवाल को अपना नाम बदल कर 'माफी लाल' रखने की सलाह दी थी। उनका तर्क था कि केजरीवाल को गलतियां करने की आदत है और वह बार-बार माफी मांगते है।
केजरीवाल के साथ आशीष खेतान भी मौजूद थे। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुताबिक आशीष खेतान ने अनजाने में पार्टी के यूथ मैनिफेस्टो की तुलना गुरु ग्रंथ साहिब से कर दी थी। गुरुग्रंथ साहिब को लेकर खेतान के बयान से सिख समुदाय ने नाराजगी जताई थी। जिसके लिए वो पहले ही माफी मांग चुके हैं।
Next Story