Begin typing your search...
सोमनाथ मंदिर में केजरीवाल ने की पूजा, मोदी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी

गुजरात: केजरीवाल का गुजरात दौरा आज से शुरू हो रहा है। आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में टक्कर देने के मूड में हैं। अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत वह सोमनाथ के मंदिर में मत्था टेक कर करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक दोपहर में वह गिर साेमनाथ पहुंचेंगे और मंदिर में पूजा-अर्जना करेंगे।
इस यात्रा में उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास भी होंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आप के ये तीनों नेता अपने परिजनों के साथ यहां आएंगे। इस क्रम में वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करेंगे। पार्टी की गुजरात इकाई भी उनके दौरे को लेकर उत्साहित है।
केजरीवाल के परिवार ने कहा की यह राजनीतिक दौरा नहीं है। केजरीवाल के पिता का कहना है कि जब वे कॉलेज में पढ़ते थे तब सोमनाथ के दर्शन के लिए आए थे। वहीं केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि वे ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आए हैं।
हालांकि गुजरात में केजरीवाल के दौरे को लेकर हो रही राजनीति पर उनका कहना है कि, कोई यहां आना चाहता है तो उसे आने देना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल जूनागढ़, गिर-सोमनाथ और राजकोट जिले के कुछ गांवों का भी दौरा करेंगे। यहां वह किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। शाम को वापस राजकोट आने पर वह जेटलसार गांव में किसानों से मिलेंगे।
Next Story