Begin typing your search...

दिखी अखिलेश की दरियादिली ,खून से चिठ्ठी लिखने वाली दोनों बहनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

दिखी अखिलेश की दरियादिली ,खून से चिठ्ठी लिखने वाली दोनों बहनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
तीन दिन पहले लतिका ने अपने खून से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखी थी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उस चिठ्ठी के जवाब में उन दोनों बच्चियों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही | मुख्यमंत्री ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और कहा की तुम्हारे साथ न्याय होगा |

ये था पूरा प्रकरण

दरअसल बुलंदशहर की अन्नू बंसल को 14 जून 2016 की सुबह उनके घर में ही मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया था. लतिका का कहना है कि उनके पापा माँ के साथ मारपीट करते थे | क्योकि वह बेटे को जन्म नहीं दे सकी थी | दो महीने पहले उन्हें जलाकर मार दिया गया था |लतिका कि माँ जिस वक़्त जल रही थी उस वक़्त लतिका ने 100 नंबर डायल किया था लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया | उसने एम्बुलेंस का नंबर भी डायल किया था लेकिन वहां से भी कोई जवाव नहीं मिला | उसके बाद लतिका ने अपने मामा को फोन किया उन्होंने तुरंत वहां पहुँच कर लतिका कि माँ को अस्पताल ले गए | उनकी माँ को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया |उनका शरीर 95 प्रतिशत जल चुका था | छह दिन जिंदगी से जूझने के बाद उनकी मौत हो गयी | अन्नू ने अपनी आपबीती अपनी मासूम बेटियों को सुनाई और दम तोड़ दिया. बेटियों ने वारदात के वक्त अपने पिता और उसके घरवालों को अन्नू के साथ मारपीट करते और जलाते हुए भी देखा था.

पीड़ित लड़की का आरोप है कि अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई और दोनों बहनों को भी जान से मारने की धमकियाँ मिल रही है | इसके चलते दोनों बहनो ने स्कूल जाना छोड़ दिया और परेशान होकर अपने खून से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चिठ्ठी लिखी |

अपने खून से मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखने वाली लड़की की आखिर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुन ही ली | और शनिवार को दोनों बच्चियों और उनकी नानी और मामा से मुलाक़ात की | अखिलेश यादव ने बच्चियों को 10 लाख आर्थिक मदद और सरकारी आवास बच्चियों के भरण पोषण के लिए उनके मामा को सरकारी नोकरी देने का वादा किया है | मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बच्चियों को न्याय दिलाने का भी वादा किया है |
Special Coverage News
Next Story