Archived

आरक्षण पर बोले लालू यादव, बोला कहाँ है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री, इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे

Special Coverage news
7 Jun 2016 3:45 PM IST
आरक्षण पर बोले लालू यादव, बोला कहाँ है छाती ठोकने वाला OBC प्रधानमंत्री, इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे
x
पटना: केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में ओबीसी कोटे के प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आरक्षण खत्म करने को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार शातिराना तरीके से आरक्षण खत्म करना चाहती है।

लालू ने ट्वीट किया कि RSS के इशारे पर स्मृति ईरानी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से ओबीसी कोटे के एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पदों पर आरक्षण खत्म कर दिया है। लालू ने कहा कि बीजेपी ब्राह्मणवादी संगठन RSS का बच्चा है। पिछड़ा दलित विरोधी बीजेपी को वंचितों और पिछड़ों का हक नहीं खाने देंगे। ये लोग किसी मुगालते में न रहें।

इतना ही नहीं लालू ने ट्वीट किया कि देश का 60 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वर्ग आरएसएस-बीजेपी का अन्याय नहीं सहेगा इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि विडम्बना और त्रासदी देखिए कि सामाजिक न्याय विरोधी यह काम पिछड़े वर्ग की माँ का पुत्र होने का दावा करने वाले ओबीसी प्रधानमंत्री के शासनकाल में हो रहा है।
Next Story