Archived

जगन्नाथ का खींच रही थी रथ, मिली इतनी दर्दनाक मौत जिसका नहीं था अंदाज

Special Coverage News
7 July 2016 2:20 PM IST
जगन्नाथ का खींच रही थी रथ, मिली इतनी दर्दनाक मौत जिसका नहीं था अंदाज
x

अम्रतसर एमएम तिर्खा

लक्ष्मणसर चौक से निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की जान चली गर्इ। यह हादसा उस समय हुआ जब रथ यात्रा अपने पुरे जोशो खरोश से नगर में भ्रमण कर रही थी


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुनीता कुमारी पत्नी हीरा लाल के रूप में हुर्इ है। पुलिस ने बताया कि जब यात्रा बाजार से गुजर रही थी तो लेट होने के कारण वह भाग कर आगे आने लगी। इसी बीच महिला का दुपट्टा रथ के पीछे लगे जैनरेटर में फंस गया, जिससे उसका गला इस कदर घुट गया कि मौके पर ही सांस न आने से उसकी मौत हो गई।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के उपरांत मृतका के लड़के विनोद कुमार का कहना था कि हादसे में उनकी माता की मौत हुई है और वह इसमें कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करवाना चाहते। फिर भी पुलिस किसी भी अनहोनी की बजह से मौके पर ही मौजूद रही।
Next Story