Begin typing your search...

ट्रेन में महिला यात्रियों ने मंत्री जी के दामाद की चप्पलों से की पिटाई देखें वीडियो

Minister Gourishankar bisen's son in law creates ruckus in the train

ट्रेन में महिला यात्रियों ने मंत्री जी के दामाद की चप्पलों से की पिटाई देखें वीडियो
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
भोपाल; मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के दामाद को शराब के नशे में उत्पात मचाने पर बुधवार देर रात को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह हबीबगंज से गोंदिया जाने के लिए छत्तीसगढ़ के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। बताया जाता है कि महिला यात्रियों ने चप्पलों से भी पिटाई की थी।


डा. चंद्रशेखर पारधी हबीबगंज से गोंदिया जाने के लिए बुधवार रात को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के A-1 कोच में चढ़े थे। वे शराब के नशे बार-बार अपने आप को मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का दामाद बता रहे थे। वह रात भर शोर मचाते रहे और हंगामा करते रहे। इससे कोच के यात्री परेशान होते रहे। करीब चार घंटे तक परेशान हुए यात्रियों ने उन्हें कई बार शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे बार-बार वे मंत्री की धौंस देकर नौकरी से निकलवाने की धमकी देते रहे।


सूत्रों के मुताबिक जब बात हद से निकल गई तो कुछ महिला यात्रियों ने मंत्रीजी के दामाद की चप्पलों से पिटाई भी कर दी। इसके बाद यात्रियों ने जीआरपी और नागपुर पुलिस को सूचना दे दी। हंगामे की सूचना के बाद पुलिस ने रात 3.15 बजे डा. चंद्रशेखर को नागपुर स्टेशन पर उतरवा कर हिरासत में ले लिया। बाद में इस बात की भी पुष्टि हो गई कि चंद्रशेखर कृषि मंत्री का दामाद है। मंत्री ने भी इसकी पुष्टि की कर दी है। फिलहाल मंत्री के दामाद पर कोई कार्रवाई नहीं होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक यह मामला दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
वीडियो हुआ वायरल



प्रत्यक्ष दर्शियों ने इस हंगामे का वीडियो भी बना लिया। वहीं जब पुलिस कर्मी ट्रेन की बोगी में आए तो उन्हें डा. चंद्रशेखर को ट्रेन से उतरवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वह काफी देर तक पुलिस से बहस करता रहा। अंततः उसे नागपुर स्टेशन पर उतरवा लिया गया।

शिव कुमार मिश्र
Next Story
Share it