Begin typing your search...

79 साल पुराने पेड़ में इतने दशहरी आम लगे कि जमीन छूने लगीं डालियां

79 साल पुराने पेड़ में इतने दशहरी आम लगे कि जमीन छूने लगीं डालियां
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
सीहोर : सीहोर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में दशहरी आमों से लदा यह पेड़ 79 साल पुराना है। 150 फीट लंबा और 92 फीट चैड़ाई में फैले इस पेड़ में इस बार इतने आम लगे है कि वजन से उसकी टहनियां जमीन पर आ गई हैं। डालियां टूट न जाएं इसलिए खेत मालिक किसान बाबूलाल कुशवाह ने 48 बल्लियों का सहारा लगाया है।

बताया जारहा है कि 1938 में उनके पिता स्व. मोहन लाल कुशवाह ने भोपाल से 7 पौधे लाकर लगाए थे। इनमें से दो पौधे ही बचे। उन्होंने बताया कि आम के पकने के बाद उसका वजन डेढ़ सौ से दो सौ ग्राम का होता है। इस पेड़ से एक सीजन में 4 क्विंटल आम निकल जाता है। इस पेड़ में आम की डालिया न टूट जाए इसलिए बल्लियों का सहारा लिया गया है ।
रिपोर्ट : नावेद जाफरी
Arun Mishra
Next Story
Share it