
Archived
12 साल से हर रोज पान की दुकान पर पान खाने आता है ये हाथी, देखिए- VIDEO
Arun Mishra
28 May 2017 7:28 PM IST

x
An elephant in MP's Sagar is fond of eating 'paan' (betel leaf). Elephant walks to shops everyday to have specially prepared paans.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा हाथी है, जो पिछले 12 साल से हर रोज पान की दुकान पर पान खाने आता है. अपने पान खाने के शौक के कारण ये हाथी आस-पास के क्षेत्रों में काफी मशहूर है. दुकानदार के मुताबिक, पिछले 12 - 14 सालों से ये हाथी हर रोज हमारी दुकान पर आकर रुक जाता है, जिसके बाद हम इसे मीठा पान खिलाते हैं. ये पूछे जाने पर कि आप हाथी को बुलाते हो तो उन्होंने बताया कि नहीं हम नहीं बुलाते हैं ब्लकि ये खुस हमारी दुकान पर आकर रुक जाता है जिसके बाद हम इसे पान खिलाते हैं और हमें भी काफी अच्छा लगता है.
हाथी के महावत जमील खान बताते हैं कि बाजार से गुजरने के दौरान लोग उनके हाथी को कुछ न कुछ खाने को दे ही देते हैं. शहर की कुछ पान की दुकानें इसकी खास पसंद है. पान की दुकानवाले भी गजराज को पान खिलाने में कोई कोताही नहीं करते और हर रोज इसकी पसंद का मीठा पान तैयार रखते हैं. किसी भी नये शख़्स के लिये हाथी को पान खाने देखना एक अनोखा अनुभव होता है.
देखिए- VIDEO
#WATCH: An elephant in MP's Sagar is fond of eating 'paan' (betel leaf). Elephant walks to shops everyday to have specially prepared paans. pic.twitter.com/tcWMa2yysC
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
Next Story