Archived

बलात्‍कार पर कोर्ट का फैसला आने से पहले आरोपी ने लगा ली फांसी

Vikas Kumar
5 May 2017 12:58 PM IST
बलात्‍कार पर कोर्ट का फैसला आने से पहले आरोपी ने लगा ली फांसी
x
मध्यप्रदेश : बलात्‍कार के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने अदालत के फैसले के दिन फैसला आने से पहले की फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है आरोपी एक साल से जेल में बंद था।

ये मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का है। जहां जिला उपजेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने शुक्रवार सुबह को जेल के टॉयलेट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कैदी का नाम दिलीप बताया जा रहा है। दिलीप ने टॉयलेट में गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कैदी के फांसी लगाए जाने की घटना से जेल विभाग में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है दिलीप वर्ष 2016 से बलात्कार के मामले में आईपीसी की धारा 376 के तहत दर्ज केस में जेल में बंद था। स्थानीय अदालत शुक्रवार को ही इस केस में फैसला सुनाने वाली थी। फैसला आने के ठीक पहले ही आरोपी ने मौत को गले लगा लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा प्रशासनिक अफसरों ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। बता दें नए प्रावधानों के तहत जेल में कैदी की मौत के मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी।
Next Story