Begin typing your search...
खून के आंसू रोता है 13 साल का ये बच्चा, डॉक्टर भी है हैरान

मध्य प्रदेश: आपने किसी को खून के आंसू रोते देखा है? नहीं, तो हम आपको बताते है एक ऐसे ही लड़के की दर्दनाक कहानी जो खून के आंसू रोता है। अशोकनगर में 13 साल के अखिलेश रघुवंशी को एक अजीबोगरीब बीमारी है। इस बच्चे की आंखों से पानी नहीं बल्कि खून के आंसू निकलते हैं।
केवल आंखों से ही नहीं अखिलेश के शरीर के कई अंगों (नाक, आंख, कान और शौच की जगह से) से अपने आप खून निकलता है। अजीब बीमारी से पीड़ित इस मासूम को एम्स से लेकर कई बड़े अस्पतालों में दिखाया जा चूका है परन्तु, अब तक डॉक्टरों को उसकी बीमारी समझ नहीं आ सकी है।
अंगों से कभी भी खून निकल आने के कारण अखिलेश स्कूल भी नहीं जा पाता है। इलाज करवा-करवा कर पिता की हालत खराब हो गई है। घर में आर्थिक तंगी के हालात बन चुके है।
Next Story