
Archived
नौ साल बाद मीडिया के सामने आकर साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस की उड़ाईं धज्जियां, दिया ये जवाब
Arun Mishra
27 April 2017 5:14 PM IST

x
नई दिल्ली : 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में मुंबई हार्इकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज साध्वी प्रज्ञा पहली बार मीडिया के सामने आयीं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "मैं पिछले नौ साल पहले कांग्रेस से षड़यंत्र के चलते जेल में थी. अभी मैं सिर्फ अर्धमुक्त हुई हूं. मैं अभी मानसिक रूप से बंधन में रहूंगी. मैं कोर्ट को धन्यवाद देती हूं कि मुझे इलाज कराने का अवसर दिया और खुले में सांस लेने का अवसर दिया."
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "मीडिया ने भी शुरू में आतंकवादी कह दिया लेकिन ये भी कांग्रेस के षडयंत्र का हिस्सा था. लेकिन अभी आप लोग मेरे साथ हैं. मैं अभी मुक्त हूं और अब अपना इलाज करवाऊंगी. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "भगवा आतंक शब्द कांग्रेस की देन है, भवगा रंग से आतंकी शक्तियों को डरना चाहिए. भगवा आतंक की पूरी कहानी कांग्रेस ने ही बना कर प्रस्तुत की थी.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "कांग्रेस ने षडयंत्र किया था ये स्पष्ट है और ये भी स्पष्ट है कि ऐसी अभी सरकार है जो किसी के साथ षडयंत्र नहीं करेगी. एजेंसियां अपना काम करतीं हैं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा, एटीएस ने मुझे बंधन में बहुत प्रताड़ित किया, मुझे मानसिक और शारीरिक तरीके से बिल्कुल तोड़ दिया. मुंबई एटीएस ने मुझे अवैध तरीके से बंधन में लिया था. एटीएस ने मुझे जितना प्रताड़ित किया उतना तो शायद परतंत्र भारत में भी किसी स्त्री को नहीं किया गया होगा. कांग्रेस ने मुझे खत्म करने का पूरा षडयंत्र किया था.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, "मैं अभी तक कोई भी भावना व्यक्त नहीं कर पायी. पिछले नौ वर्षों में मेरे भारतवर्ष में सीमा पर या देश के अंदर नक्सल हमले में या आतंकी हमले में कोई भी सैनिक भाई या बहन शहीद हुआ है मैं उन्हें श्राद्धाजलि अर्पित करती हूं."
Next Story