Begin typing your search...
मिड डे मील में कंकड़ देख, बच्चों को ही लगा दिया सफाई में

मध्य प्रदेश: स्कूलों में सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले मिड डे मील का मकसद बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्कूल में मिड डे मील के लिए जो अनाज आया था, उसमें कंकड़-पत्थर थे। कंकड़ देख स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ही इसकी सफाई में लगा दिया गया।
कंकड़ का मिड डे मील में मिलना तो वाकई में कोई नई बात नहीं है, लेकिन बच्चों से अनाज को साफ करवाने का यह पहला मामला है। ऐसे में जाहिर है कि बच्चे स्कूल आने के लिए प्रेरित होने की बजाए भाग जाएंगे।
हर साल मिड डे मील का खाना खाकर लाखों बच्चे वैसे ही बीमार पड़ते है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा उठाया गया यह कदम वाकई शर्मनाक है।
Next Story