Begin typing your search...

50 बाइकों सहित दो चोर गिरफ्तार, खेतों में बनाया गोदाम

50 बाइकों सहित दो चोर गिरफ्तार, खेतों में बनाया गोदाम
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
मुरैना: शहर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को पकड़ा और उसके कब्जे से व उसके बताए सुरागों के आधार पर चोरी की 50 बाइक बरामद कीं। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना टीआई अजय चानना ने बाइक चोर भोला सिंह पुत्र रामचित्र सिंह निवासी कैमरा को जिला अस्पताल से पकड़ा था। आरोपी को सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी करते हुए अस्पताल के ऑपरेटर ने पकड़ा था। जब भोला से पूछताछ की तो उसने खलियान में छुपाकर रखी चोरी की 20 बाइकों के बारे में बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

खासबात यह है कि कुछ बाइकें तो चोर की निशानदेही पर पिछले दिनों सिविल लाइन पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक चोर करुआ व गिर्राज के घर व खलिहानों से भी बरामद की हैं। साथ ही चोर भोला ने यह भी बताया वह कैमरा गांव के कुरआ, गिर्राज, रामप्रकाशसिंह गुर्जर, देवेन्द सिंह, लोकेन्द्र सिंह के साथ चोरी करना बताया।

हालांकि करुआ व गिर्राज अभी बाइक चोरी के मामले में जेल में है। पुलिस ने भोला की निशानदेही पर करुआ गुर्जर के खलिहान में दबिश दी तो चोरी की 5 बाइक, देवेन्द्र सिंह के खलिहान से 10 बाइक, गिर्राज गुर्जर के खलिहान से 4 बाइक व दो चोरी की बाइकों के चेसिस, लोकेन्द्र सिंह के मकान व खलिहान से 8 बाइक व मुंशी सिंह कड़ेरा से एक बाइक बरामद की।
Special Coverage News
Next Story