Begin typing your search...
नागपुर: बीफ ही ले जा रहा था BJP नेता हुई पुष्टि, होगी गिरफ्तारी
गौरक्षकों की पिटाई का शिकार हुए सलीम इस्माइल के पास गौमांस ही था।

नागपुर: गौरक्षकों की पिटाई का शिकार हुए सलीम इस्माइल के पास गौमांस ही था। उसके पास से मिले मांस की न्यायसहायक प्रयोगशाला में जांच में सामने आया कि वह गौमांस लेकर ही जा रहा था। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार (15 जुलाई) को दिया। उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक पुलिस शाह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी।
#WATCH: Man beaten up for allegedly carrying beef in Nagpur's Bharsingi, no arrests have been made yet. #Maharashtra (July 12th) pic.twitter.com/JiFAZMfRSS
— ANI (@ANI_news) July 13, 2017
बीफ की जानकारी मिलते ही बीजेपी ने सलीम को अल्पसंख्यक मोर्चे के सदस्य के पद से हटा दिया। इस बात की जानकारी बीजेपी नागपुर की शहरी युनिट के अध्यक्ष राजीव पोडार ने दी। राजीव ने कहा कि उनको यह सब सुनकर काफी हैरानी हुई। राजीव ने सलीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। पुलिस ने बताया है कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और सलीम के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर उसको गिरफ्तार भी किया जा सकता है। सलीम की गर्दन और चेहरे पर काफी चोट आई हैं। सलीम पिछले 12 सालों से बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष थे।
बता दें कि सलीम को 12 जुलाई को नागपुर के काटोल भारसिंगी में कथित गौरक्षकों ने स्कूटी से उतारकर सड़क पर पीटा था। महाराष्ट्र में गोवंश हत्याबंदी कानून लागू है। इसके तहत गौमांस का सेवन और इसे रखना अपराध है।
Next Story