
Archived
चलती बस में युवती के साथ rape करने वाला BJP नेता गिरफ्तार, video हुआ था वायरल
Special Coverage News
5 July 2017 1:03 PM IST

x
चलती बस में युवती के साथ रेप के आरोप में महाराष्ट्र के भाजपा नेता रविंद्र बावनथड़े को गिरफ्तार किया गया है।
नागपुर: चलती बस में युवती के साथ रेप के आरोप में महाराष्ट्र के भाजपा नेता रविंद्र बावनथड़े को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि नेता ने जिस समय युवती के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था उस समय बस में कई यात्री सवार थे। उनकी यह वीडियो वायरल हो गई थी। वीडियो वारयल होने के बाद महिला ने नेता पर रेप करने के आरोप लगाए थे।
घटना 27 जून की थी। सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप पर video काफी वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के बाद युवती ने नागभीड़ पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था। अपनी शिकायत में युवती ने इल्जाम लगाया है कि बावनथड़े ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। साथ ही आरोपी ने उससे शादी का वादा भी किया था।
बता दे कि रविंद्र बावनथड़े एक स्कूल टीचर भी हैं। इसके अलावा 2014 के राज्य चुनावों में वह अरमोरी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी इंचार्ज भी थे। वहीं बीजेपी के किसी भी नेता ने इस मामले पर प्रतिक्रया देने से इंकार कर दिया है।
Next Story