
Archived
मुंबई : कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 100 करोड़ के घोटाले का आरोप
Kamlesh Kapar
31 May 2017 12:58 PM IST

x
ED raid on Congress leaders home in Mumbai
मुंबई : कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के अलग-अलग जगहों पर ED ने छापेमारी की है। खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने यह छापेमारी राज्य में हुए स्लम पुनर्वास घोटाले के मामले में डाला है। एनसीपी-कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी पर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्लम एरिया को विकसित करने के नाम पर 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।
बता दे, की बाबा सिद्दीकी बॉलीवुड स्टार्स को इफ्तार पार्टी देने कारण चर्चा में बने रहते हैं। बाबा सिद्दीकी के करीबी बिल्डर रफीक मकबूल कुरैशी के ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। बाबा सिद्दीकी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवा कर फायदा लिया है।
नियमों के मुताबिक, बांद्रा इलाके के स्लम में यदि किसी को कोई प्लाट डवलप करना होता है तो उसका एक पोर्शन स्लम के लोगों को बना कर देना होता है। छापे के दौरान बिल्डर की कंपनी से बाबा कुरेशी की कंपनी में पैसे जाने के दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल ईडी सभी पहलुओं की जांच कर रहा है।
Next Story