Archived

एजाज खान ने फिर किया VIDEO पोस्ट मच गया हड़कंप

Kamlesh Kapar
27 April 2017 12:45 PM IST
एजाज खान ने फिर किया VIDEO पोस्ट मच गया हड़कंप
x
मुंबई : फिल्म एक्टर एजाज खान ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख कर अपनी परेशानी बयां किया है। एजाज खान ने लिखा 10 पुलिस वाले उनके घर की तलाशी लेने पहुंचे हैं। अपने इस पोस्ट में ऐजाज ने डर जताया है कि पुलिस उन्हें ड्रग्स के मामले में फंसाना चाहती है। इस पोस्ट के थोड़ी देर बाद एजाज ने फेसबुक लाइव करते हुए ये भी बताया कि वो शूटिंग के चलते घर से बाहर हैं। घर में पत्नी और बच्चा अकेले हैं।

वही एजाज ने अपने पडोसियों और साथियों से अपील किया हैं कि वे उनके घर पर पहुंचे और पुलिस को बताएं कि वे अकेले नहीं हैं। एजाज खान ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा कि मेरे घर पर पुलिसवाले पहुंचे हैं। पुलिसवाले मेरी बीवी से कह रहे हैं कि आपके घर की तलाशी लेनी है। आपके घर में ड्रग्स है। मेरी बीवी बच्चा अकेले हैं। मेरे यारों आप लोगों को मेरा घर पता है। जरा घर जाकर अपना प्यार दिखाओ।
बता दे की एजाज खान ने कुछ दिन पहले PM मोदी और CM योगी के ख़िलाफ़ एक वीडियो पोस्ट किया था , जिसमे गौ रक्षक को निशाना बनाया था।
Next Story