Archived

शिवसेना का BJP पर तंज, कहा- चुनाव जीतने के लिए सैकड़ों करोड़ खर्च करती है सरकार, फिर किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं

Kamlesh Kapar
7 Jun 2017 3:20 PM IST
शिवसेना का BJP पर तंज, कहा- चुनाव जीतने के लिए सैकड़ों करोड़ खर्च करती है सरकार, फिर किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं
x
Government spends hundreds of crores to win elections shivsena
मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में केंद्र पर निशाना साधा है। सामना में लिखा है "हम यह जानना चाहते हैं कि जब BJP चुनाव में ''सैंकड़ों करोड़'' रूपए खर्च सकती है तो फिर वह कर्ज माफी में हिचकिचा क्यों रही है? शिवसेना ने कहा, ''यदि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वह केवल असली किसान नेताओं से ही बात करेंगे तो सरकार की ओर से असली किसानों को ही असल किसान नेताओं से बातचीत करनी चाहिए। लेकिन क्या आपकी सरकार में एक भी असली किसान है?'

सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि सरकार सिर्फ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों से ही बात करेगी, अन्य से नहीं। सरकार उन लोगों के साथ बात नहीं करेगी, जो किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। शिवसेना ने कहा कि जो लोग हड़ताल के दौरान खेती की उपज को बर्बाद किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह जवाब भी देना चाहिए कि जब किसान हड़ताल नहीं कर रहे थे, तब क्या कोई बर्बादी नहीं हो रही थी? शिवसेना ने सवाल उठाया, ''कच्चे तेल की कीमतें अपने निचले स्तर पर आ गईं लेकिन क्या महंगाई कम हुई?

पिछले साल अच्छे मानसून के चलते भारी पैदावार हुई लेकिन क्या सब्जियों की कीमतें कम हुईं? तीन साल बीत गए लेकिन क्या 'अच्छे दिनों' के वादे पूरे किए गए?' एक ऐसे समय में जब उद्योग जगत और सेवा क्षेत्र को विकास के लिए एक के बाद एक प्रोत्साहन मिल रहे हैं, ऐसे में कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की बेपरवाही पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में सवाल उठाया। कहा है कि उसने ''नोटबंदी का चाबुक'' चलाकर कर्ज में दबे किसानों को गहरी निराशा में धकेला और उनके खेतों को बर्बाद हो जाने दिया।
Next Story