
Archived
रिमोट के लिए पति ने पत्नी के साथ किया दिल दहला देने वाला काम, सुन कर कांप जाएंगे आप
Kamlesh Kapar
17 Jun 2017 5:53 PM IST

x
पति ने टीवी का रिमोट मांगा, जब पत्नी ने नहीं दिया रिमोट तो पति ने कर दी उसकी हत्या
नासिक: आजकल इंसान इतना क्रूर होता जा रहा है कि छोटी छोटी बातों पर हत्या करने में किसी भी तरह का डर या झिझक महसूस नहीं करता है। ऐसा ही एक ख़ौफ़नाक मामला नासिक में देखने को मिला जहां मैच देखने के लिए पति ने टीवी का रिमोट मांगा, जब पत्नी ने रिमोट नहीं दिया तो पति ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि घटना नासिक शहर के सिडको परिसर में घटी यहां के रहने वाले पांडुरंग मनवतकर को मैच देखने का मन था लेकिन उस समय उनकी पत्नी शोभा मनवतकर टीवी पर कुछ और देख रही थी। पति ने जब टीवी का रिमोट मांगा तो शोभा ने मना कर दिया जिससे दोनों में झगड़ा होनो लगा।
उस समय मामला शांत होने पर पत्नी सो गई। पांडुरंग की तीन पुत्रियों ने बताया कि बाद में जब शोभा सो गई तो आरोपी ने पत्थर से सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
Next Story