Begin typing your search...
ठाकरे परिवार पर भ्रष्टाचारी मंत्री के साथ कारोबारी रिश्तों का लगा आरोप

मुंबई: एक सनसनीखेज खुलासे में कांग्रेस ने भाजपा-शिव सेना के कारोबारी रिश्तो को उजागर किया है। यह पहली बार है जब ठाकरे परिवार के कारोबारी रिश्ते शिवसेना के नेताओं से उजागर हुए हैं। मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे और राज्य मंत्री रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा ने साझेदारी में 450 करोड़ रुपए की ज़मीन खरीदी है। जिसका अब बाजार मूल्य 900 करोड़ रुपए है।
गाँधी भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर निरुपम ने कहा कि रायगढ़ जिले के मुरुड तालुका के कोलाई गाँव में समुद्र तट से लगी 110 एकड़ जमीन रश्मि उद्धव ठाकरे और मनीषा रविंद्र वायकर ने संयुक्त रूप से खरीदी है। निरुपम का कहना है कि कारोबार करना गलत नहीं है, लेकिन जमीनों को खरीदने के लिए पैसे कहाँ से आए यह बताना चाहिए।
निरुपम ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि इन्हीं कारोबारी रिश्तों के कारण शिवसेना आलाकमान अपने दागदार नेता और गृह निर्माण राज्यमंत्री रवींद्र वायकर को कार्रवाई से बचा रही है।
निरुपम ने कागजात के आधार पर कुछ अहम दावे पेश किए। उन्होंने बताया कि विजयलक्ष्मी ग्रुप के स्वप्नपूर्ति SRA प्रोजेक्ट में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि के मामा दिलीप श्रृंगारपुरे और रवींद्र वायकर एक साथ हैं। स्वप्नपूर्ति SRA प्रोजेक्ट में पुरातत्व विभाग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।
वैसे इस मामले में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को भी कांग्रेस ने कटघरे में खड़ा किया है। पार्टी का आरोप है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने रवींद्र वायकर को भ्रष्टाचार के आरोपों से क्लीनचिट देते हुए विधानसभा को गुमराह किया। उधर, शिवसेना ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। पार्टी के सर्वोच्च परिवार का बचाव करने कोई भी नेता मीडिया के सामने नहीं आया।
Next Story