Begin typing your search...
मुंबई में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 13 लोगों की मौत, 30-35 लोग मलबे में फंसे

मुंबई : मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह एक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। ख़बरों के अनुसार मलबे में अभी भी 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. बचाव दल ने 9 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि साईंदर्शन अपार्टमेंट नाम की यह बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी। शहर में लगातार हो रही बारिश से वह गिर गई।
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर बाद बीएमसी की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
Next Story