Begin typing your search...
मुंबई: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरी, 8 मरे, 20 जख्मी

मुंबई: रविवार सुबह भिवंडी इलाके में एक 3 मंजिला इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये एक चॉल थी, जिसमें 8 परिवार रहते थे। मलबे में 30 से 35 लोगों फंसे थे, जिसमें से 22 लोगों को निकाल लिया गया है। घायलों को इदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
#SpotVisuals: Five dead, many feared trapped under the debris after a 3-storey building collapses in Bhiwandi,Mumbai pic.twitter.com/BTWYxQdfPD
— ANI (@ANI_news) July 31, 2016
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, फायर कर्मचारी राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह काफी पुरानी इमारत थी।
अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दूसरी एजेंसियां इमारत का मलबा हटाने, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने एवं घायलों की मदद में जुटी हुई हैं।
Next Story