Archived

पतंजलि के 106 एकड़ लैंड डील पर उठे सवाल, जानिए क्या है मामला

Kamlesh Kapar
14 April 2017 4:54 PM IST
पतंजलि के 106 एकड़ लैंड डील पर उठे सवाल, जानिए क्या है मामला
x
नागपुर : लैंड डील के कारण विवादों में चल रही योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अब नई मुश्किलों में है। नागपुर के मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में 106 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया और इसके बदले जो चेक दिया वह 2 बार बाउंस हो चुका है। पतंजलि ने पीएनबी की हरिद्वार शाखा का चेक दिया था जिसे MADC ने आईडीबीआई बैंक में डिपॉजिट कराया। IDBI बैंक ने बताया कि चेक बाउंस होने का कारण पतंजलि के अकाउंट का सिचुएशन 21-25 के तहत ब्लॉक होना है। चेक के बाउंस होने के बाद पहले वाली डील पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम पहले ही सवाल उठाते हुए जनहित याचिका दायर कर चुके हैं।

बता दे कि पतंजलि ने फूड पार्क बनाने के लिए नागपुर के मिहान नॉन-सेज में 230 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया हुआ है। पिछले साल अगस्त में हुए भूमि पूजन के बाद पतंजलि ने कहा कि वह सेज इलाके में एक्सपोर्ट यूनिट लगाने के लिए 106 एकड़ जमीन और चाहता है। SEZ में जमीन के अधिग्रहण के लिए योग गुरु रामदेव और पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने 10 करोड़ रुपए का चेक टोकन मनी के रूप में दिया था।
Next Story