
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नहाने गये हुये दो...
नहाने गये हुये दो छात्रों की नदी मे डूबकर मौत

बुलडाणा (महाराष्ट्र) दयाल सिंह
संग्रामपुर तहसील के कक्षा 8 मे पडने वाला 14 वर्षीय पवन सुरेश राजनकार संग्रामपुर गाँव का रहने वाला था, यह छात्र नदी मे बडे बडे खडडे होने से नहाने के दौरान डुबकर मौत हो गई .
बारीश के मौसम मे नदी पुरे उफान पर थी. यह छात्र नहाने को गया था, उस युवक को अंदाज नही था की नदी में पानी कितना गहरा हो सकता है . घटना 31 जुलई को करीब दोपहर को 3-4 बजे की है.
यह किसान का लडका था. यह खेत मे अपने पिताजी के साथ मजदूरी कर रहा था. उसी खेत के पास यह पांडव नदी मे नहाने गया था . जल्दी से वापस नही आया.जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो खेत पर मौजूद पिताजी देखने गये तो उन्हें ये छात्र तैरता हुआ दिखाई दिया. तुरंत ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जंहा डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया .
इस घटना से संग्रामपुर तहसील मे खलबली मच गई. क्योंकि उसी दौरान खामगांव तहसील मे ऋषीसंकुल परीसर मे 11 वर्षीय छात्र राजेश रमेश श्रीनाथ की शहर मे सतीफैल भाग के नाले के बडे खडडे मे डुबकर मौत हो गई. इस छात्र के मॉ और पिताजी मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन कर रहे थे. नदी नाले मे भरपूर पानी होने से बच्चो और युवकों मे नहाने की उत्सुकता होती नजर आ रही है .