Archived

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने हिजबुल आतंकी बुरहान वाणी को लेकर दिया विवादित बयान

Special Coverage News
7 July 2017 2:36 PM IST
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने हिजबुल आतंकी बुरहान वाणी को लेकर दिया विवादित बयान
x
कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने उसको लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि अगर उनका बस चलता तो बुरहान वानी आज जिंदा होता।
मुंबई: एक तरफ हिज्‍बुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी को लेकर कश्‍मीर घाटी में तनाव बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने उसको लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि अगर उनका बस चलता तो बुरहान वानी आज जिंदा होता। सैफुद्दीन ने आगे कहा कि अगर बुरहान जिंदा होता तो वह उससे बात करते।
बता दे कि पिछले साल आठ जुलाई को सुररक्षा बलों ने बुरहान को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद से जम्‍मू-कश्‍मीर में लगातार हिंसा जारी है। वह हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख चेहरा था।
सैफुद्दीन सोज़ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM निर्मल सिंह ने कहा कि जो लोग आतंकियों को नेता कहते हैं, क्या वे उन्हें महिमामंडित करना चाहते हैं? आतंकियों को आतंकी ही समझा जाना चाहिए।
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब सैफुद्दीन ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी एक कार्यक्रम में अधिवक्ता राम जेठमलानी के बयान के जवाब में उन्होंने कश्मीर घाटी में हालिया तनावों के लिए पाकिस्तान की जगह भारत को जिम्मेदार ठहराया था।
Next Story