Archived

शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटा

Kamlesh Kapar
23 March 2017 3:09 PM IST
शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटा
x
मुंबई: महाराष्ट्र के ओस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गायकवाड़ ने मर्ज़ी की सीट न मिलने को लेकर हुए विवाद के चलते एयर इंडिया के कर्मचारी की पिटाई की। सोशल मीडिया पर रवींद्र गायकवाड़ ने कहा लिखा है 'हां मैंने उसको पीटा है क्यों कि उसने मेरे साथ बदतमीजी की थी।


बता दे कि इस घटना के बाद एयर इंडिया के कर्मचारियों में गुस्सा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और एयर इंडिया की ओर से पूरी घटना की जानकारी मंत्रालय को दी गई है। वही देखने वाली बात यह होगी सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर लगे इस आरोप पर शिवसेना की ओर क्या प्रतिक्रिया आती है। हालांकि पूरे मामले की जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है।
Next Story