Begin typing your search...
शिवसेना का अजीब बयान- कहा PM मोदी हिटलर भी बनेंगे तो हम देंगे साथ, जानिए मामला
मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई: मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना ने अमरनाथ यात्रा पर हुए आतंकी हमले पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि कश्मीर समस्या का एक दिन में हल हो सकता है इसके लिए अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक दिन के लिए हिटलर बनना पड़े तो वे साथ हैं। राउत ने कहा कि अगर PM मोदी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कर पाए, तो कोई भी कुछ नहीं कर पाएगा।
संजय ने कहा ये देशभक्ति की बात है।' इस वक्त कश्मीर में युद्ध चल रहा है। संजय ने कहा, हमारी बीजेपी से विचारधारा की या व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है ना ही कभी होगी। मोदी जी आप इस देश के लिए आशा की किरण हैं। संजय ने कहा कि हम कश्मीर में शांति चाहते हैं, अपने जवानों की शहादत बंद होनी चाहिए। वहां युद्ध नहीं है तब भी हमारे जवान सुरक्षित नहीं हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र के किसानों का भी मुद्दा उठाया। कहा, महाराष्ट्र का किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं, अगर उत्तरप्रदेश में योगी जी किसानों को राहत के लिए मदद कर सकते हैं तो महाराष्ट्र सरकार क्यों नहीं कर सकती। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 19 श्रद्धालु घायल भी हो गए।
Next Story