
Archived
महाराष्ट्र: कांग्रेस विधायक द्वारा किसानों को पीटने का VIDEO हुआ वायरल, हालात को बताया जिम्मेदार
Kamlesh Kapar
15 Jun 2017 2:11 PM IST

x
कांग्रेस विधायक द्वारा तीन किसानों की "पिटायी और बदसलूकी" करने की तस्वीरें और VIDEO वायरल
महाराष्ट्र: औरंगाबाद जिले में कांग्रेस विधायक द्वारा कथित तौर पर तीन किसानों की "पिटायी और बदसलूकी" करने की तस्वीरें और VIDEO वायरल आए हैं। विधायक और उनके समर्थकों ने एक जमीन विवाद को लेकर किसानों को धमकी भी दी। हालांकि सिल्लोड के विधायक अब्दुल सत्तार अब्दुल नबी ने इस मामले में हाथ होने से इनकार किया है। विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि विवादित जमीन दलितों की है और उनका इस जमीन से कोई लेना-देना नहीं है।
Maha: Sillod Cong MLA Abdul Sattar Abdul Nabi, along with supporters, allegedly beat up farmers in his neighborhood over land dispute (12/6) pic.twitter.com/VfBIgW9PM6
— ANI (@ANI_news) June 15, 2017
हालांकि विधायक सत्तार ने "बदसलूकी" की बात मानी और कहा, "उस वक्त हालात ऐसे थे कि मुझे वो कदम उठाना पड़ा।" यह घटना उस की है जब किसानों ने ऋण माफी और अपने उत्पादन की बेहतर नकद मूल्य की मांग को लेकर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया था। घटना का वीडियो पीड़ित किसानों ने ही जारी किया है। एक किसान ने बताया कि किसानों ने विधायक अब्दुल सत्तार, उनके बेटे समीर और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराने गए थे लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की है।
पीड़ित किसानों शेख खलील शेख इब्राहिम, शेख मुख्तार शेख सत्तार और शेख रहीम शेख करीम ने आरोप लगाया है कि विधायक के समर्थकों ने आरोप लगाया कि किसान विधायक के खेतों में बुआई कर रहे थे। गुस्से में आग बबूला विधायक 25-30 लोगों के साथ आकर उनके संग बदसलूकी की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। बता दे, कि जून के पहले हफ्ते में ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के 30 हजार करोड़ रुपये कर्जमाफी की घोषणा की थी।
वही विधायक ने कहा कि ये सब BJP की साजिश है। विधायक के अनुसार शिकायत करने वाले किसानों ने अपनी जमीन दलितों को बेच दी थी लेकिन वो उन्हें इन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। वो दलितों की पिटाई करने वाले थे लेकिन मैंने ऐसा होने से रोका।
Next Story