Archived

मोदी के गढ़ में रातों-रात लगे मथुरा हिंसा के होर्डिंग, सपा की उड़ी नींद

Special Coverage news
16 Jun 2016 12:00 PM IST
मोदी के गढ़ में रातों-रात लगे मथुरा हिंसा के होर्डिंग, सपा की उड़ी नींद
x
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने दूर है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने में जुट गई हैं। अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र इलाहाबाद से हुई है। इलाहाबाद शहर में रातोंरात तीन-चार जगह होर्डिंग्स लग गए हैं। जिसके सहारे बीजेपी मथुरा कांड को भुनाने की कोशिश में लगी है।

शहर के मलदहिया चौराहे के पास लगे एक ऐसे ही होर्डिंग्स पर 'खून से रंगी मथुरा, सो रही सरकार अबकी बार भाजपा सरकार' लिखा है।

इसके बाद लोगों का मानना है कि यह पोस्टर बीजेपी की ओर से लगवाया गया है। पोस्टर वार के जरिये बीजेपी अखिलेश सरकार को कानून-व्यवस्था के सवाल पर घेरने की जुगत में लग गई है। हालांकि, यूपी बीजेपी का साफ़ कहना है कि यह पोस्टर उसने नहीं लगवाए हैं।

इतना ही नहीं 12-13 जून को इलाहाबाद में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी यह तय हुआ था कि पार्टी मथुरा हिंसा और कैराना के पलायन की घटना को यूपी चुनाव में मुद्दा बनाएगी। यही वजह है कि बीजेपी का एक जांच दल किरण पहुंच गया है और अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

प्रदेश सरकार मथुरा कांड को लेकर बैकफुट पर है और खुद सीएम सार्वजनिक बयान देकर मथुरा मामले में चूक होने की बात स्वीकार कर चुके हैं। ऐसे में जब सपा दोबारा से सत्ता में काबिज होने की कोशिश में लगी है, इस तरह के पोस्टर वार छेड़ने से सपा की नींद उड़ी हुई है।

बीजेपी पहले से ही रामवृक्ष यादव को सपा सरकार से शरण देने का आरोप लगाती रही है। जाहिर है कि आगामी चुनावों में मथुरा हिंसा सपा सरकार के लिए गले की हड्डी बन सकता है।
Next Story