Begin typing your search...
MP में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस ने धुल चटाई, बीजेपी का सूपड़ा साफ़

भोपाल
मध्यप्रदेश में नगरपालिका परिषद के परिणाम बीजेपी के लिए दुखित तो कांग्रेस के लिए अच्छी खबर लेकर आये।
रायसेन जिले की मंडीदीप, सतना की मैहर और अशोकनगर की ईसागढ़ नगर पालिका परिषद के आम चुनाव के नतीजे सोमवार को सामने आए। इन तीनों नगर पालिकाओं में 15 जुलाई को वोटिंग हुई थी। तीनों जगहों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी रहे हैं। मैहर में धर्मेश घई, मंडीदीप में बद्री सिंह चौहान और ईसागढ़ में भूपेंद्र द्विवेदी जीते हैं।
मैहर से घई 4000 वोटों से जीते। ईसागढ़ में कांग्रेस लगातार तीसरी बार जीती। भूपेंद्र 1258 वोटों से जीते। वहीं मंडीदीप में निर्दलीय प्रत्याशी ने भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल का गणित बिगाड़ दिया।
Next Story