Begin typing your search...

एमपी में बीजेपी सरकार पर बढ़ता संकट, विधायक ने दिया इस्तीफा

एमपी में बीजेपी सरकार पर बढ़ता संकट, विधायक ने दिया इस्तीफा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

भोपाल

मध्यप्रदेश सरकार पर संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैशिवराज सिंह द्वारा अनुसूचित जाति को मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान स्थान न मिलने से नाराज प्रदीप लारिया ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को स्वय सौंप दिया है

विधायक प्रदीप लारिया से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि लारिया ने मुख्यमंत्री को अनुसूचित जाति समाज की लगातार हो रही उपेक्षाओं से अवगत कराया। लारिया ने अनुसूचित जाति समाज से किसी को भी मंत्रीमंडल फेरबदल में जगह न दिए जाने को अनुसूचित जाति समाज का अपमान और उपेक्षा बताया है। विधायक लारिया ने सीएम शिवराज सिंह को एक कंडीशनल इस्तीफा भी दिया, जिसमें कहा गया है कि अगर सरकार अनुसूचित जाति समाज के साथ हो रही उपेक्षा रोकने में असमर्थ हैं तो उनका सागर जिले के नरियावली विधानसभा क्षेत्र जिसका वह प्रतिनिधित्व करते हैं, उससे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए।

आपको मालूम हो कि मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद से भाजपा में भारी असंतोष है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और इस मंत्रिमंडल फेरबदल में हटाए गए सरताज सिंह पार्टी विरोधी बयान सार्वजनिक मंच से देने से नहीं हिचक रहे हैं, वहीं कई विधायक और दूसरे नेता अपनी उपेक्षा से भारी नाराज हैं। गौर ने अपने पत्ते इसी सप्ताह खोलने की घोषणा कर चुके है
Special Coverage News
Next Story