
Archived
बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कहा मोदी का दौहरा रवैया क्यों?
Special Coverage
6 July 2016 1:40 PM IST

x
भोपाल
एमपी में 75 साल की उम्र पार होने के कारण मंत्री पद से हटाये गये पूर्व मंत्री सरताज सिंह अब पार्टी के विरोध में उतर आये है. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उम्र की सीमा के बंधन को तरजीह नहीं देने से नाराज सरताज सिंह ने पार्टी पर दोहरा रवैया अपनाने की बात कही है.
एक सप्ताह पहले तक मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री का जिम्मा संभालने वाले सरताज सिंह को यहीं बात खटक रही है.होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा से विधायक सरताज सिंह के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व ने नीतिगत फैसला बताते हुए उन्हें मंत्री पद से हटा दिया. लेकिन, दिल्ली में इस नीति का पालन नहीं हुआ. पूर्व मंत्री ने कहा है कि वो इस पूरे मामले पर केंद्रीय नेतृत्व को पत्र लिखेंगे और दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात अपना पक्ष रखेंगे.
आपको बता दें कि 30 जून को शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के फार्मूला को आधार बनाकर सरताज सिंह और बाबूलाल गौर से इस्तीफा ले लिया गया था. वहीं, मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में इस फार्मूले को दरकिनार कर दिया गया, जिसके चलते नजमा हेपतुल्ला और कलराज मिश्र अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहें.
Next Story