Archived

शक में आकर युवक ने अपनी तीस वर्षीय पत्नी की गला रेत कर फरार हुआ

Special Coverage News
1 Jun 2016 4:09 PM IST
शक में आकर युवक ने अपनी तीस वर्षीय पत्नी की गला रेत कर फरार हुआ
x

मुगलसराय:
आज कोतवाली क्षेत्र के कसाई महाल में पति ने ही की पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करते हुए फरार हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेते हुए शव कब्जे में ले लिया ।


क्या था मामला

आज मायके से विदाई लेकर आते ही बच्चे को भेजा लस्सी मगांने के लिए भेज दिया । उतने ही देर मे पत्नी की गला रेतकर की हत्या कर फरार हो गया। मृतका रूबीना जिसकी उम्र 30 वर्ष जिसकी शादी आठ साल पहले दानिश नामक युवक से हुई थी जो मुंबई रहता था विगत कुछ दिनो से कसाब महाल स्थित अपने पैत्रिक आवास पर आकर रहने लगा था। आॅटो चालक था।
उसको अपनी पत्नी पर सक था की इसका कहीं नाजायज सम्बन्ध है।जिसको लेकर बराबर आपस मे झगडा हुआ करता था मृतक के एक लडकी अलीजा (8) और दो लडका आरिफ( 6)रकीब( 5) मृतक का मायके चकिया चन्दौली है।



हत्या की सूचना लगते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुँचकर घटना के बारे में जानकारी हेते हुए शव को कब्जे में ले लिया

Next Story