पेड़ पर शव लटका होने से क्षेत्र में मची सनसनी

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में पेड़ पर 18 वर्षीय का शव लटका होने से गांव में सनसनी फैल गई। शव को लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला
दरअसल मामला मुजफ्फरनगर की कोतवाली बुढाना क्षेत्र के गांव दभेडी का है। जहां गांव के पूर्व प्रधान नजीर के जंगलों में पेड़ पर शव लटका होने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव को देखकर तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हम आपको बताते चलें कि शव किसी शिनात रामू पुत्र जमनादास निवासी हरगड़ा जिला बिहार निवासी के रूप में हुई। जो एक साल से अपनी बहन सुनीता पत्नी दिनेश पुत्र महेंद्र निवासी गांव दभेडी रहकर मेहनत मजदूरी करता था। जो कल सुबह से मजदूरी के लिए काम पर गया था। परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की सुचना मिलते ही मौके पर एसपी क्राइम प्रदीप गुप्ता पहुचे और घटना का निरीक्षण किया ।