Archived

पीलीभीत : शादी का झांसा देकर करता रहा युवती से यौन शोषण, गर्भपात के बाद डॉक्टर और आरोपी फरार

Arun Mishra
26 March 2017 4:07 PM IST
पीलीभीत : शादी का झांसा देकर करता रहा युवती से यौन शोषण, गर्भपात के बाद डॉक्टर और आरोपी फरार
x
पीलीभीत : यूपी के जनपद पीलीभीत में शादी का झांसा देकर युवक करता रहा युवती से यौन शोषण। 6 महा का गर्भपात होने के बाद युवक ने युवती को बहला फुसला कर भोला अस्पताल में ले जाकर कर गर्भ को गिरवा दिया जो कानून अपराध है। आज भी डाक्टर पैसे बनाने के लिए ऐसे कामों को अंजाम दे रहे हैं। जिला प्रशासन मूंग दर्शक बना हुआ हैं।

आरोपी युवक के खिलाफ थाना अमरिया में मुकदमा दर्ज किया गया और डाक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है।
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Next Story