
Archived
पीलीभीत : अवैध खनन पर बडी कार्यवाही, डंम्पर और जेसीबी मशीन को पुलिस ने किया सीज
Arun Mishra
11 April 2017 3:58 PM IST

x
पीलीभीत : थाना अमरिया पुलिस ने अवैध खनन करने पर की बडी कार्यवाही की है. एक डंम्पर और एक जेसीबी मशीन को पुलिस ने सीज किया है, वहीं, कई ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके से गायब हो गए हैं. राष्ट्रीय राज मार्ग की आड़ में खनन माफिया के हौसले बुलंद, दिन रात जेसीवी से हो रहा है खनन. मुख्य मार्गों पर दौड़ती हैं मिट्टी से भरी टैक्टर ट्रालियां
रिपोर्ट : फैसल मलिक
Next Story