
तेलंगाना
NIA का बड़ा खुलासा, आईएस का मॉड्यूल पकड़ा और हथियार पकडे
Special Coverage News
29 Jun 2016 10:44 AM IST

x
हैदराबाद
तेलगाना प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में NIA ने छापा मारकर आइएस का एक मॉड्यूल पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार अबतक NIA ने 11 लोंगों को हिरासत में लिया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद हुए है.
पुलिस अधिकारीयों की माने तो ये लोग हैदराबाद में एक बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे जिसका पर्दाफास होने के बाद एक बड़ी अनहोनी टल गयी है. NIA ने शहर के अलग अलग हिस्सों से ये गिरफ्तारियां की है. अभी और भी गिरफ्तारियां होनी बाकी है.
Next Story