Archived

OMG : इंदौर की मेयर ने मोदी और शिवराज के साथ ये क्या कर दिया ?

Alok Mishra
28 March 2017 12:28 PM IST
OMG : इंदौर की मेयर ने मोदी और शिवराज के साथ ये क्या कर दिया ?
x
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कल सोमवार को हुए एक कार्यक्रम में इंदौर की मेयर मालिनी गौड़ ने प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की फोटो पर माला चढ़ा दी . इसके बाद माला चढ़ी हुई फोटो वायरल हो गयी .
इस पर पार्टी के दूसरे नेता कह रहे है ,ये कैसे हुआ ,ये तो गलत है .तस्वीर वायरल होने से सभी नेता भौचक्के रह गए .
कौन है मालिनी गौड़
मालिनी गौड़ इंदौर की मेयर है .और वे मेयर को मिलने वाली कोई भी सुबिधा नही लेती है .क्योकि वह विधायक भी है .और लोग उन्हें प्यार से भाभी माँ कहते है . वे लक्ष्मण सिंह गौड़ की पत्नी है . लक्ष्मण सिंह मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री थे . लक्ष्मण सिंह मंत्री पद पर रहते हुए कर एक्सीडेंट हो गया था . मेयर के साथ साथ मालिनी विधायक भी है . जिसके लिए हाइकोर्ट ने अनुमति दी है . साभार : लल्लनटॉप
Next Story