Begin typing your search...

पेमा खांडू बने अरुणाचल के नए CM, 12 कैबिनेट सदस्यों ने भी ली शपथ

पेमा खांडू बने अरुणाचल के नए CM, 12 कैबिनेट सदस्यों ने भी ली शपथ
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
ईटानगर: पेमा खांडू ने आज रविवार को अरुणाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ ले ली है। राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पेमा खांडू के साथ 12 सदस्यों वाले नए कैबिनेट का भी शपथ ली। पेमा खांडू 36 साल के हैं और नबाम तुकी की जगह उन्होंने इस पद को संभाला है। पेमा खांडू दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं।

पेमा खांडू उन तीस विधायकों में शामिल थे जिन्होंने नबाम के खिलाफ आवाज उठाई थी। इससे पहले शनिवार को पेमा खांडू जाकर राज्यपाल से मिले थे। उन्होंने बताया था कि नबाम के हटने के बाद सारे बागी विधायक कांग्रेस के साथ हैं। शनिवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आज
अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू ने सीएम पद की शपथ ले ली

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नबाम तुकी को दोपहर 1 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना था। उनके इस्तीफे के बाद पेमा खांडू कांग्रेस विधायक दल के नए नेता चुने गए। खांडू को 44 विधायकों ने समर्थन दिया है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और विधायक दल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दोरजी खांडू के बेटे पेमा खांडू को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया।



Special Coverage News
Next Story