Begin typing your search...
अरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू की नई सरकार ने हासिल किया विश्वास मत

इटानगर: अरुणाचल प्रदेश में नई सत्ता संभालने वाली पेमा खाडू की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सरकार के पक्ष में कुल 46 विधायकों ने और विपक्षी बीजेपी के पक्ष में 11 विधायकों ने वोट दी। राज्यपाल तथागत रॉय ने विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में खांडू से सदन में बहुमत साबित करने को कहा था।
पेमा खांडू इसी हफ्ते की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए थे। कांग्रेस के इस फैसले के साथ पेमा खांडू इस समय देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री हो गए। उनसे पहले अखिलेश यादव देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री थे।
मंगलवार की देर रात राज्यापल ने एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया था, तब उन्होने खांडी को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी समुदायों का समान विकास उनका प्रथम कर्तव्य है। पूरे पूर्वोत्तर में सबसे ज्यादा समुदाय इसी राज्य में है। यहां 26 प्रमुख जनजातियां और लगभग 100 उप जनजातियां हैं।
Next Story