Begin typing your search...
ऊंची जाति के लोगों ने शहीद के जाति को लेकर किया हंगामा, रोका अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शहीद जवान वीर सिंह के अंतिम संस्कार में उनकी जाति को लेकर हंगामा हो गया। उनके पैतृक गांव के पास श्मशान में दबंग और ऊंची जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार की इजाजत देने से मना कर दिया।
खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद स्थित उनके गांव में सार्वजनिक जमीन पर शहीद वीर सिंह के अंतिम संस्कार के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया। गांव की ऊंची जति के लोगों ने शहीद की नट जाति को इसकी वजह बताया।
मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को इसमें दखल देना पड़ा। जिला पदाधिकारी के सामने आने के बाद गांव वालों को सहमत किया गया। इसके बाद 10 गुना 10 मीटर की जमीन शहीद के अंतिम संस्कार के लिए दी जा सकी।
Next Story