

x
20 lakhs withdrawal from bank 25 notes of 2000 fake
लुधियाना: एक हौजरी कारोबारी द्वारा बैंक से 20 लाख रुपए निकलवाने के दौरान 2000 के 25 नोट नकली होने का मामला सामने आया है। हौजरी कारोबारी आशीष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने सुबह 10.30 बजे फिरोजपुर रोड स्थित यैस बैंक की ब्रांच में जाकर अपने सेविंग अकाऊंट से 20 लाख रुपए निकलवाए थे। जब घर जाकर पेमेंट चेक की, तो इसमें 2000 के 25 नोट नकली निकले। उन्होंने घर के पास केनरा बैंक में जाकर नोटों की जांच कराई तो नोट नकली मिले।
कारोबारी ने इसकी शिकायत बैंक अफसरों से की तो उन्होंने मानने से इनकार कर दिया। इसके तुरंत बाद वह यस बैंक में नकली नोट बदलवाने चले गए। जब उन्होंने बैंक अफसर को ये बात बताई तो उसने नकली नोट देने से पल्ला झाड़ लिया। कोई सुनवाई होते देख उन्होंने थाना डिविजन नंबर-8 पुलिस को बुला लिया और नोट एसएचओ रघबीर सिंह को सौंप दिए। एसएचओ ने बताया कि नोटों की असलियत जानने को इन्हें लैब में भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामले में यस बैंक अफसर पुनीत गौतम का कहना है कि अभी मामला जांच के दायरे में हैं। कुछ कहना संभव नहीं। हर कस्टमर को पेमेंट देने से पहले कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। इसलिए मामले की असलियत जांच के बाद सामने आ जाएगी। एस.एच.ओ. रघवीर सिंह ने बताया कि नकली नोट कहां से आए, इसको लेकर जांच की जा रही है। उन्होंने पुष्टि भी की कि नोटों में एक ही नंबर के कई नोट हैं लेकिन यह बैंक के हैं या फिर ग्राहक के, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा। एस.एच.ओ. ने बताया कि बैंक के सी.सी.टी.वी. भी खंगाले जाएंगे और पुलिस गहनता से जांच करेगी।
Next Story




