Begin typing your search...

AAP ने पंजाब में जारी की 19 कैंडिडेट्स की लिस्ट, ये हैं उम्मीदवार

AAP ने पंजाब में जारी की 19 कैंडिडेट्स की लिस्ट, ये हैं उम्मीदवार
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में कुल 19 उम्मीदावारों के नामों की घोषणा की गई है। यह लिस्‍ट केजरीवाल की गैर मौजूदगी में आप नेता संजय सिंह सांसद भगवंत मान ने एक प्रेस कांफ्रेंस में घोषणा की। बता दें कि दिल्‍ली के सीएम इस वक्‍त विपश्‍यना के लिए छुट्टी पर हैं।

पहली लिस्ट में घोषित उम्मीदवारों के नाम ये हैं-

अहबाब सिंह ग्रेवाल (लुधियाना पश्‍च‍िम), सज्‍जन सिंह चीमा (सुल्‍तानपुर लोधी), इंदरबीर सिंह निज्‍जर (अमृतसर दक्षिण), मोहन सिंह फलियांवाला (फिरोजपुर ग्रामीण), समरवीर सिंह सिद्धू (फजीलका), राजप्रीत सिंह रंधावा (अंजनाला), जगदीप सिंह बरार (श्री मुक्‍तसर साहिब), गुरदीत सिंह सेखों (फरीदकोट), ब्रिगेडियर राजकुमार (बालाचौर), गुरविंदर सिंह शमपुरा (फतेहगढ़ चूडि़यां), गुरप्रीत सिंह लपरान (पायल), रुपिंदर कौर (बठिंडा), जसवीर सिंह सेखों (धुरी), अमरजीत सिंह (रूप नगर), संतोष सिंह सालाना (बस्‍सी पठाना), एचएस फुलका (दखा), कुलतार सिंह संधवा (कोठापुरा), हरजोत सिंह बेंस (सहनेवाल), हिम्‍मत सिंह शेरगिल (मोहाली)
Special Coverage News
Next Story