
Archived
मेरठ: मूर्ति तोड़ने पर दो सम्प्रदायों के बीच मारपीट, हिंदू युवा वाहिनी के चार कार्यकर्ता घायल
Kamlesh Kapar
10 Jun 2017 12:19 PM IST

x
communal-violence-on-idol-in-meerut
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में गोकलपुर में मंदिर की मूर्ति तोड़ने पर शुक्रवार देर शाम को बवाल हो गया। शाम को गांव पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर गांव के बाहर ही विशेष संप्रदाय के लोगों ने धारदार हथियारों के साथ हमला बोल दिया। इस हमले में चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना के विरोध में मेरठ गढ़ रोड पर जाम भी लगाया गया। इस दौरान आरोप है की जाम लगा रहे लोगों ने किठौर से मुज़फ्फरनगर जा रहे एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया। बवाल के दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि गोकुलपुर के शिव मंदिर में मूर्ति टूटी हुई थी और मंदिर का गल्ला भी गायब था। फिलहाल पुलिस मामले को शांत करने के प्रयास में जुटी है। अभी इस घटना पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है।
Next Story




