
Archived
मैं तो विनोद खन्ना के सपनों को पूरा करूंगी, टिकट तो हाईकमान देगी: कविता
Kamlesh Kapar
2 Jun 2017 2:57 PM IST

x
I will fulfill the dreams of Vinod Khanna kavita khanna
गुरदासपुर: सांसद विनोद खन्ना की मौत के बाद खाली हुई गुरदासपुर सीट के दावेदारी की चर्चाओं के बीच पठानकोट पहुंची उनकी पत्नी कविता ने अपने स्वर्गीय पति की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के प्रति दृढ़ता जाहिर करते हुए इशारा किया कि वो पीछे हटने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टिकट किसे मिलेगी इसका फैसला तो पार्टी हाईकमान करेगा, वो तो उन कामों को पूरा करने के लिए संघर्ष करेंगी, जिसके लिए उनके पति स्व. विनोद खन्ना अंतिम दिनों में कोशिश कर रहे थे।
चार दिन के विजिट पर सैली रोड स्थित अपने घर पहुंची कविता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वो उन सभी जगहों पर जाएंगी, जिन कामों को उनके पति करना चाहते थे। इसमें पठानकोट में नैरोगेज शिफ्टिंग और कैंट रेलवे स्टेशन को हाईवे से जोड़ना है। इसके लिए स्व. विनोद यहां जब अंतिम बार आए तब भी डीआरएम समेत रेलवे अफसरों को बुलाया था।
कादियां-ब्यास रेल लाईन, इसके अलावा स्वच्छता देखने घरोटा तथा बटाला के गांधी कैंप जाऊंगी, जहां चुनाव के दौरान पानी की समस्या दूर करने के लिए लोगों से वादे किए थे। बटाला में आर्ट आफ लिविंग की ओर से टीचर रखा है जो बच्चों को एजुकेट कर रहा है। इन कामों को पूरा करने के लिए संघर्ष करूंगी।
भावनात्मक लहजे में उन्होंने कहा, गुरदासपुर से 20 सालों का नाता है। पठानकोट का ये घर पति विनोद ने बनाया था। ये मेरा घर है और मरते दम तक रहेगा। चुनाव लड़ने के सवाल पर कविता ने कहा, यह मोदी जी और अमित शाह तय करेंगे। लोकल भाजपा और स्टेट बीजेपी तय करेगी। पर संकल्प है कि गुरदासपुर के लिए काम करेंगी। इस हक को कोई छीन नहीं सकता। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी निभाएंगी। गुरदासपुर को कांग्रेस के हाथ में नहीं जाने देंगी।
गुरदासपुर से टिकट के लिए स्वर्ण सलारिया, अश्वनी शर्मा, मास्टर मोहनलाल समेत कई नेता अंदर खाते दावेदारी जता रहे हैं। स्वर्ण सलारिया की ओर से टिकट की दावेदारी पेश करने के सवाल पर उनका कहना था कि हर किसी को MP बनने के लिए कोशिश करने का हक है।
कविता पति विनोद खन्ना के एमपी रहते हुए 3 सालों तक भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर रहीं हैं। विदेश में एलएलबी कर उन्होंने हाईकोर्ट में प्रेक्टिस भी की है। वे बताती हैं, सन 2000 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में रोजगार बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर भी उन्होंने काम किया।
Next Story




