
Archived
फिरोजपुर: बीटिंग रिट्रीट में जोश दिखाने के चक्कर में पाकिस्तानी रेंजर कि हो रही किरकिरी, video हुआ वायरल
Special Coverage News
17 July 2017 12:51 PM IST

x
फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी रेंजर को इस कदर जोश आया कि वो होश खो बैठा और गिर पड़ा।
फिरोजपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां फिरोजपुर के हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानी रेंजर को इस कदर जोश आया कि वो होश खो बैठा और गिर पड़ा अब इस सैनिक का मजाक बन रहा है और पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। मामला रविवार शाम की है।
इस पर न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी दर्शक भी हूटिंग करने लगे। वहां उपस्थित लोगो ने उसका वीडियो बनाया। गिरने के बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा और फिर उठ कर खुद को संभालकर रिट्रीट सैरेमनी शुरू की।
रिट्रीट के समय मौजूद लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय झंडे को सलामी देते समय अक्सर ही पाक रेंजरों द्वारा जब परेड की जाती है तो उनकी हरकतें देखकर दर्शकों को ऐसे लगता है कि जैसे वे भारतीय जवानों को ललकार रहे हैं। गत सायं भी माहौल कुछ ऐसा ही था और परेड के दौरान आपे से बाहर होता उक्त पाक रेंजर अचानक गिर पड़ा।
Next Story




