
Archived
राजस्थान: जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत, चार अस्पताल में भर्ती
Special Coverage News
1 July 2017 5:15 PM IST

x
राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार को एक गड्ढे में गिरे बछड़े को निकालने के लिए उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई और चार अन्य बीमार हो गए।
राजस्थान: राजस्थान के बारां जिले में शुक्रवार को एक गड्ढे में गिरे बछड़े को निकालने के लिए उतरे 3 लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई और चार अन्य बीमार हो गए। बारां पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार गड्ढे में गिरे बछड़े को निकालने के लिए एक के बाद एक कर उतरे रामेश्वर (26), जितेन्द्र (18) और ओमप्रकाश (50) की जहरीली गैस की चपेट में आकर दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
वही बीमार लोगों को बारां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गड्ढे में जहरीली गैस की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस हालांकि यह बताने में असमर्थ रही की गड्ढे में गिरे बछड़े का क्या हुआ।
Next Story




